द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से दुर्ग शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल-बेहाल है। विधायक अरुण वोरा ने यहां की अव्यवस्थाओं को दूर करने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। वोरा ने जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से कहा है कि कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए ऑक्सीजन बेड, वेन्टिलेटर्स के लिए खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) से जिला अस्पताल दुर्ग को 1 करोड़ रुपए तत्काल स्वीकृत करने की मांग की है।
वोरा ने प्रभारी मंत्री से कहा कि प्रतिदिन लगभग 2 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज दुर्ग जिले में मिल रहे हैं। जिले के सबसे बड़े जिला चिकित्सालय में कोविड पेशेंट के लिए केवल 120 बेड की व्यवस्था है। कोविड पीड़ितों को कुर्सी, बेंच पर बिठा कर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर कोविड पीड़ितों की जान बचाने के प्रयास कर रहे हैं। बेहद जरूरी है कि जिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाई जाएं। ऑक्सीजन बेड, सिलेंडर, कंसेंट्रेटर, वेन्टिलेटर्स खरीद कर कम से कम 100 बेड की व्यवस्था बढ़ाना जरूरी है।
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से करने की व्यवस्था भी दुरुस्त होना चाहिए। प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने वोरा को आश्वस्त करते हुए कहा कि डीएमएफ से जितनी भी राशि की जरूरत होगी, स्वीकृत की जाएगी। संसाधनों की कमी से किसी भी मरीज की जान नहीं जाने दी जाएगी। खनिज न्यास निधि से उपकरणों की हर आवश्यकता पूरी की जाएगी। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड की क्षमता का विस्तार कर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाई जाएगी।