द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण के दौरान राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने मई और जून में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए चावल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। मई और जून में अंत्योदय राशन कार्ड, प्राथमिकता वाले राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशनकार्ड और निराश्रित व निशक्तजन को जारी राशन कार्ड में निशुल्क वितरण के लिए चावल का आवंटन 23 अप्रैल को जारी किया गया।
इसके अलावा मई और जून 2021 के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और छत्तीसगढ़ खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी राशनकार्डधारियों को राहत देने 6 मई को अतिरिक्त चावल का आवंटन जारी किया जा रहा है। इसके आधार पर मई और जून के दौरान विभिन्न राशन कार्ड धारियों को निशुल्क चावल की पात्रता होगी। अंत्योदय राशनकार्डधारियों में से 1 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को मई और जून को 70 किलो चावल का आबंटन किया गया है। मई-जून के अतिरिक्त चावल की मात्रा 10 किलो की होगी। इस प्रकार 1 सदस्य वाले अंत्योदय राशनकार्ड धारियों को कुल 80 किलो चावल मिलेगा।
2 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को मई-जून माह में 70 किलो का आवंटन और 20 किलो अतिरिक्त चावल की मात्रा यानी कुल 90 किलो चावल मिलेगा। 3 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को 70 किलो चावल का आबंटन और 30 किलो अतिरिक्त चावल यानी कुल 100 किलो चावल की पात्रता होगी। 4 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को 70 किलो का आबंटन और 40 किलो अतिरिक्त चावल की मात्रा, कुल 110 चावल की पात्रता होगी। 5 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को 70 किलो का आबंटन और 50 किलो अतिरिक्त चावल यानी कुल 120 किलो चावल की पात्रता होगी।
प्राथमिक राशनकार्डधारियों को निःशुल्क चावल की पात्रता
एक सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को मई और जून का 20 किलो चावल आबंटन किया गया है। 2 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को 40 किलो चावल का आबंटन, 3 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को 70 किलो चावल की पात्रता होगी। 4 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को 70 किलो चावल और 10 किलो अतिरिक्त चावल इस प्रकार कुल 80 किलो चावल की पात्रता होगी। 5 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को 70 किलो चावल और 30 किलो अतिरिक्त चावल इस प्रकार कुल 100 किलो चावल की पात्रता होगी। 6 सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को 84 किलो चावल और 36 किलो अतिरिक्त चावल कुल 120 किलो चावल की पात्रता होगी। पांच या 5 से अधिक सदस्य वाले प्राथमिकता राशनकार्ड में प्रत्येक सदस्य को माह की अतिरिक्त पात्रता 6 किलो प्रति सदस्य होगी (03 किलो प्रति सदस्य प्रति माह) अन्नपूर्णा, एकल निराश्रित और निःशक्तजन राशनकार्डों में माह मई और जून 2021 के चावल के नियमित मासिक आबंटन निःशुल्क वितरण किया जाएगा। सामान्य राशनकार्डों में पूर्व प्रचलित पात्रता और निर्धारित मूल्य अनुसार वितरण किया जायेगा। राशनकार्डधारियों द्वारा उपरोक्त पात्रतानुसार चावल का उठाव माह मई में एकमुश्त या मई और जून माह में सुविधानुसार उठाव किया जा सकेगा।