द सीजी न्यूज डॉट कॉम
राज्य के पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति आयुष विश्वविद्यालय द्वारा एमबीबीएस अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें 911 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एमबीबीएस उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए मेडिकल कालेजों सहित विभिन्न शासकीय अस्पतालों में भेजा जाएगा। कोविड महामारी के इस दौर में राज्य को अतिरिक्त मानव संसाधन प्राप्त होने से कोविड प्रबंधन में और सहायता मिलेगी।