Breaking News

लॉकडाउन से व्यापारी परेशान : चैंबर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह : प्रदेश में आंशिक समय में व्यापार की अनुमति मिले

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेजकर प्रदेश में कोरोना नियंत्रित जिलों में आंशिक समय में सभी प्रकार के व्यापार की व्यापार की अनुमति देने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि जिन जिलों में कोरोना नियंत्रित हो रहा है, वहां पर कुछ समय के लिए व्यापार करने की अनुमति मिलने से व्यापारियों को राहत मिलेगी।

चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व और दुरदर्शितापूर्वक लिए गए निर्णयों के कारण पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। एक वक्त में प्रदेश में एक दिन में लगभग 17000 मामले सामने आए थे, लेकिन इसमें लगातार कमी आ रही है। अब लगभग 9000 मामले आ रहे हैं। यह सब के लिए राहत की बात है।

पारवानी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में लॉकडाउन के 32 दिन पूरे हो चुके हैं। प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं। व्यापारियों को व्यापार बंद होने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ब्याज, ईएमआई के साथ-साथ दुकान किराया, बिजली, पानी और कर्मचारियों के वेतन के लिए आय के अभाव में व्यापारी भुगतान कर पाने में असमर्थ हैं। 9 मई को तेज आंधी-तूफान के साथ प्रदेश के काफी हिस्सों में  भारी बारिश हुई। इसके कारण निचली बस्ती की दुकानों में पानी का भराव और शहरी इलाकों की दुकानों में पानी रिसाव से नुकसान, बिजली वायरिंग के कारण शार्ट सर्किट की आशंका से व्यापारी वर्ग परेशान है। प्रशासन द्वारा दुकानों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति मिलने पर व्यापारी अपने दुकानों, गोदामों में स्थिति का जायजा ले पाएंगे और आवश्यक होने पर रखरखाव करा सकेंगे। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जान माल की हानि न हो।

चैंबर पदाधिकारियों ने कहा है कि लॉकडाउन में आवश्यक सेवा वाले व्यवसाय जैसे फल, सब्जी, किराना की आपूर्ति को सुनिश्चित करने थोक व्यापार को भी छूट दी गई है। उनके लिए निर्धारित समय पर पुर्नविचार की आवश्यकता है । रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक या जिलेवार निर्धारित रात्रि काल का समय बदला जाना चाहिए। आंशिक समय के लिए व्यवसाय की अनुमति देने की मांग करने वालों में चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला,  कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जात्या, प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, अमर कोटवानी, आशीष निमजे , रवि केवल्टानी शामिल हैं।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *