द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग थोक फल सब्जी मंडी में आज थोक सब्जी व्यापारी, चिल्हर व्यापारी, स्ट्रीट वेंडर, रेजा, हमाल, वाहन चालक व किसानों की कोरोना जांच करने शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 245 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच से पता चला कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया।
थोक सब्जी मंडी के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के जिला प्रवक्ता नासिर खोखर की मांग पर नगर निगम ,स्वास्थ्य विभाग व मंडी समिति के सहयोग से थोक मंडी कोरोना जांच शिविर लगाया गया। नासिर ने बताया कि इस सप्ताह 2 दिन और शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें सब्जी के सभी व्यापारी, स्ट्रीट वेंडर, रेजा, हमाल, वाहन चालक, किसान व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
जांच शिविर में दुर्ग नगर निगम से शशिकांत यादव, ईश्वरी वर्मा, मंडी समिति से गोकुल चंद्राकर, प्रफुल्ल तिवारी, सीएमएचओ कार्यालय के शहरी स्वास्थ्य मिशन प्रबंधक संजीव दुबे, महेंद्र साहू (सुपरवाइजर )दिव्या लाल ,दीपिका उईके, राधा हिरवानी ,सावित्री कुर्रे, के द्वारा जांच की गई ।सब्जी व्यापारी गोलू सिन्हा, निलेश सिन्हा, मो रजा गहलोत, शहजाद खोखर,
थोक फल सब्जी मंडी दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष नासिर खोखर