द सी जी न्यूज डॉट कॉम
कान्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट ) के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, महामंत्री आशीष निमजे, कोषाध्यक्ष अमर कोटवानी, सुधीर खंडेलवाल, राजेन्द्र शर्मा, सुनील बगमार,अरविंद खंडेलवाल, रवि केवलतानी, अनिल बल्लेवार और कैट के अन्य सदस्यों ने दुर्ग जिलाधीश के नाम पत्र सौपकर कहा है कि दुर्ग में अब करोना पूर्ण नियंत्रण की स्थिति में है। लगभग 45 दिनों के लॉकडाउन के बाद दुर्ग में व्यापार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रखा जाना चाहिए। इधर दुर्ग में भी रायपुर की तरह 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाते हुए ऑड ईवन की तर्ज पर दुकानें खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। दुर्ग कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार रविवार को इस तरह दुकानें खुलेगी।
कैट के जिला अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने कहा कि दुर्ग का बाजार बहुत छोटा है। रायपुर की तर्ज पर दुर्ग में आड-ईवन के तहत बाजार खोलने का आदेश न दिया जाए। यह दुर्ग के लिए बिलकुल व्यवहारिक नहीं होगा। व्यापारी अपनी दुकानों में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए दुकानों और बरामदे को पूर्णरूपेण सोडियम हाइपो क्लोराइड या अन्य सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे। दुकानदारों द्वारा हैण्ड वाश व सेनेटाइजर का उपयोग दुकानों के बाहर किया जाएगा। दुकानदार और कर्मचारियों का एंटीजेन कोविड टेस्ट कराया जाएगा। फिजिकल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा। सभी दुकानदारों से अनुरोध किया जाएगा कि दुकानों के दरवाजे, खिड़की खोल कर रखें और दुकानों में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। बैंको को सभी ग्राहकों के लिए 50 प्रतिशत कर्मचारी के साथ कार्य करने अनुमति दी जाए।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मगर इसमें कुछ छूट भी दी गई है। अब बड़े बाजार जैसे पंडरी, कपड़ा मार्केट, मालवीय रोड, गोल बाजार की दुकानों को खोलने पर फैसला किया जा रहा है। बाजार की दुकानों को लेकर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जा रहा है। कलेक्टर डॉक्टर एस भारतीदासन के आदेश के मुताबिक, व्यापारिक संगठनों से बातचीत के बाद बाजार की आधी दुकानों काे एक-एक दिन के गैप में खोला जाएगा। किराना दुकान के साथ अब रोजाना जरूरत वाली दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली है। हालांकि जिन्हें छूट है वो सारी दुकानें शाम 5 बजे तक बंद करवा दी जाएंगी। इसके बाद सुबह 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे।