द सीजी न्यूज डॉट कॉम
गुजरात में दो दशक के सबसे भयंकर तूफान चक्रवात ताउते ने सोमवार रात को दस्तक दी। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान गुजरात के तटों से टकराया है और करीब 4 घंटों तक इसका सबसे भीषण असर देखने को मिलेगा। ताउते उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और पोरबंदर से महुवा (भावनगर जिले) के बीच गुजरात के तटों से गुजरेगा। इस दौरान 155-165 किलोमीटर से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जानमल के नुकसान का खतरा भी मंडरा रहा है। कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में ताउते पहले ही बड़ा नुकसान पहुंचा चुका है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में 12 लोगों की मौत भी हुई है।
एनडीआरएफ की 100 टीमें तैनात
कर्नाटक में चक्रवात ताउते की वजह से प्रभावित तटीय और मलनाड जिले में अब तक छह लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से स्थिति को लेकर जारी रिपोर्ट में बताया गया कि आज सुबह तक 121 गांव और तालुका चक्रवात से प्रभावित हैं। 547 लोगों को अब तक उनके संबंधित स्थानों से निकाला गया है और चक्रवात से लोगों को बचाने के लिए यहां खोले गए 13 राहत शिविरों में 290 लोग शरण लिए हुए हैं। चक्रवात से आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ की सौ टीमें तैनात की गई हैं।