Breaking News

शटडाउन : भिलाई निगम की चार टंकियों से 24 मई की शाम को नहीं होगी पानी सप्लाई

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

शिवनाथ इंटकवेल में लगे मोटरपंप और पैनल्स का संधारण और सर्विसिंग 24 मई सोमवार को किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को शटडाउन लिया जाएगा। इसके कारण निगम भिलाई के कुछ क्षेत्रों में शाम के समय पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती है। सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक संधारण का काम चलेगा। इसके बाद रात को टंकियों में पानी भरना शुरू कर दिया जाएगा। यानी मंगलवार को सुबह से पानी सप्लाई होने लगेगी।

निगम अफसरों ने बताया कि सोमवार को शाम के समय पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा और प्रभारी उप अभियंता बसंत साहू ने बताया कि वर्तमान स्थिति में निगम भिलाई के चार ओवरहेड टंकियों से शाम के समय पानी सप्लाई की जाती है। खुर्सीपार, चंद्रा मौर्या, मदर टेरेसा और फरीद नगर की पानी टंकियों से जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई शाम के समय होती है, उन क्षेत्रों में शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं होगी। इन क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की गई है कि सोमवार को सुबह के समय ज्यादा से ज्यादा पानी एकत्र कर लें। जरूरत के मुताबिक पानी टैंकर से भी पानी सप्लाई की जाएगी।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *