Breaking News

अमृत मिशन प्रोजेक्ट के उद्यानों और वाटर सप्लाई के रुके कार्यों को जल्द पूरा करें – महापौर : लेटलतीफी पर लगाई फटकार

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज जलगृह विभाग में अमृत मिशन प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा करते हुए लेटलतीफी के लिए जमकर फटकार लगाई। बाकलीवाल ने प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करने वाले पीडीएमसी, कांट्रैक्टर और निगम अधिकारियों की बैठक लेकर एक एक कार्य की समीक्षा की। अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत उद्यान निर्माण, टंकी निर्माण और वार्डो में पानी सप्लाई के कार्यों की समीक्षा के दौरान बाकलीवाल ने कड़े निर्देश दिए।

विशेष रूप से पानी सप्लाई प्रोजेक्ट और उद्यानों के रुके कार्यों को तत्काल पूरा करने पीडीएमसी को कड़े निर्देश देते हुए महापौर ने कहा कि कोई भी कार्य समय सीमा में पूरा नहीं किया गया। महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाहीपूर्वक कार्य के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है। उन्होंने वार्डो में अमृत मिशन योजना के तहत कराए जा रहे उद्यान निर्माम कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लोकार्पण की तैयारी करने कहा, ताकि क्षेत्रवासियों को गार्डन का लाभ मिल सके। बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, प्रभारी सहा0 अभियंता एआर राहंगडाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, भीमराव व जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर के अलावा पीडीएमसी और अमृत मिशन एजेंसी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अमृत मिशन के उद्यानों का संधारण की व्यवस्था करें

बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर में लाॅकडाउन समाप्त हो चुका है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी रुके कार्य पूरे किये जाएं। अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पूर्व में जितने भी उद्यानों का निर्माण किया गया है, वहां रखरखाव व संधारण का कार्य नियमित रूप से किया जाना चाहिए। इसके लिए वार्षिक निविदा कर व्यवस्थित रखने का काम किया जाए। उन्होंने पदमनाभपुर वार्ड 46 में निर्माणाधीन उद्यान को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा न करने के कारण पीडीएमसी के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा आप लोगों की लापरवाही के कारण नगर निगम की बदनामी होती है । उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने निर्देश दिये ।

नये वाटर एटीएम का होगा लोकार्पण 

बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि शहर में नए वाटर एटीएम स्थापित किये गए हैं। इन वाटर एटीएम का लोकार्पण शीघ्र कराने अफसरों को निर्देश देते हुए महापौर ने कहा कि गंजमंडी और सिकोला में दो एटीएम में पानी की व्यवस्था न होने के कारण बंद हो गए हैं। अमृत मिशन के तहत पाइपलाइन विस्तार कर वहां पानी की व्यवस्था कर दोनों एटीएम को चालू किया जाना चाहिए।

पानी की समस्या को गंभीरता से लें

बैठक में महापौर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट के कार्यों और   गंजपारा मंडी के पीछे पानी टंकी का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए। महापौर ने कहा कि वार्ड क्रमांक 4 गया नगर की कुछ गलियों व वार्ड क्रमांक 5 व 6 के कुछ गलियों में पानी की समस्या है। नलघर विभाग के अफसरों ने बताया कि समस्या का निराकरण किया गया है।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *