Breaking News

ठगड़ा बांध ओवरब्रिज के नीचे बनेगा गार्डन : 3.18 करोड़ खर्च कर 8 उद्यानों से बेहतर होगा पर्यावरण : वोरा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

पर्यावरण सुधार के लिए दुर्ग शहर में 3.18 करोड़ की लागत से 8 स्थानों पर उद्यान निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया था, जिसमें कातुलबोड में 29.54 लाख, वार्ड 45 पद्मनाभपुर में 82.5 लाख की लागत से उद्यान बन चुके हैं। आर्य नगर में 59.99 लाख, नरसिंह विहार में 32.04 लाख की लागत से उद्यान का निर्माण पूरा हो गया है। पोटिया कला में 20 लाख, महावीर कालोनी व वार्ड 46 में 20-20 लाख के उद्यानों का निर्माण अभी तक अधूरा है जिसे पूरा करने के साथ ही ठगड़ा बांध में ओवरब्रिज के नीचे के हिस्से को अतिक्रमण मुक्त रखने उद्यान निर्माण किया जाएगा।

विधायक अरुण वोरा ने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल मे मॉर्निंग-ईवनिंग वॉक के लिए सुविधा होगी। आम जनता को दुर्घटना और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। दुर्ग शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए जल्द से जल्द उद्यान विकास के सभी कार्य पूरे कराए जाएंगे। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुराने गार्डन के रखरखाव के साथ ही खाली पड़ी रिक्त भूमि में इस वर्ष बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। ठगड़ा बांध ब्रिज स्थल के निरीक्षण के दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, संजू धनकर, जितेंद्र पात्रे, संजीव श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, उप अभियंता जितेंद्र समैया व आर के पालिया मौजूद थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *