द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाईनगर/ भिलाई नगर निगम एरिया में रोड के किनारे मोटर मैकेनिकों द्वारा सड़क किनारे वाहन रखकर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ आज कार्यवाही की गई। निगम अफसरों ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए बेतरतीबी से खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। निगम के राजस्व विभाग की टीम ने साक्षरता चौक से तीन दर्शन मंदिर तक सड़क किनारे पुरानी, बेकार या मरम्मत कार्य के लिए काफी दिनों से रखे चौपहिया वाहनों को हटाने कुछ समय की मोहलत दी है।
इसके बाद भी वाहन न हटाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। टीम ने ओम शांति ओम चौक के पास चंद्रनगर में अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बेदखली की गई। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम एरिया में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वाहनों के अनावश्यक खड़े रहने से सफाई कार्य करने वाले कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहनों में बारिश का पानी जमा होने से मच्छरों के लार्वा पनपने का खतरा भी बढ़ जाता है।
अफसरों ने बताया कि ओम शांति ओम चौक के पास सार्वजनिक शौचालय में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला लगा दिया गया था। निगम की टीम ने ताला तोड़कर सुलभ शौचालय को आम नागरिकों के लिए चालू कराया गया। चन्द्रनगर में एक व्यक्ति द्वारा बांस-बल्ली से घेरा लगाकर निगम की रिक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर निगम की टीम ने बांस, बल्ली से बनाए एए घेरे को हटाया। कार्यवाही के दौरान प्रकाश अग्रवाल, एआरओ संजय वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।