द सीजी न्यूज डॉट कॉम
शहर में पद्मनाभपुर स्थित विद्युत कंपनी कार्यालय के सामने शुक्रवार की शाम 5 बजे तेज हवा चलने के कारण पेड़ गिरकर धराशायी हो गया। पेड़ गिरने के कारण बिजली का पोल भी धराशायी है। महत्वपूर्ण बात ये है कि पेड़ गिरने के बाद से अभी तक बिजली विभाग का अमला सुधार कार्य के लिए नहीं पहुंचा है। पेड़ गिरने और बिजली के तारों के कारण रास्ता बंद है। स्थानीय लोग परेशान हैं।
बिजली कंपनी के अफसरों की लापरवाही के कारण पेड़ गिरने के बाद करीब 17 घंटे बाद भी मेंटेनेंस कार्य शुरू नहीं हो पाया है। हर साल मानसून के पहले पेड़ की शाखा की कटाई-छटाई व आवश्यक मेंटेनेंस के कार्य किये जाते हैं। लाखों रुपए का बजट हर साल तय होता है। लेकिन इस बार बिजली कंपनी के कामकाज का हाल बेहाल है। बिजली कंपनी के डिवीजल इंजीनियर कार्यालय के पास अगर यह स्थिति है तो शहर और जिले के बाकी हिस्सों में विद्युत व्यवस्था का अंदाज लगाया जा सकता है।
एक सप्ताह पहले विधायक अरुण वोरा और एल्डरमैन राजेश शर्मा ने बिजली कंपनी के कार्यालय पहुँचकर मानसून पूर्व मेटेन्स के सभी कार्य करने और विद्युत लाइन में आने वाले पेड़ों की छंटाई का काम करने कहा था, लेकिन कंपनी ने कोई काम नहीं किया। इसका नतीजा सामने है। मेंटेनेंस कार्य न होने के कारण बार बार बिजली गुल होने की समस्या से भी शहरवासी परेशान हैं।
तत्काल मेंटेनेंस कार्य करें बिजली कंपनी के अफसर
बिजली सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त रखना बेहद आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आता है। तेज हवा के कारण पेड़ गिरने के घंटो बाद भी मेंटेनेंस कार्य शुरू न होना घोर लापरवाही है। बिजली कंपनी के अफसर तत्काल मेंटेनेंस कार्य शुरू कराएं। बारिश के पहले पूरे शहर में बिजली सप्लाई व्यवस्था के तहत मेंटेनेंस कार्य भी फौरन शुरू किया जाना चाहिए।
अरुण वोरा,
विधायक, दुर्ग