Breaking News

विधायक-महापौर ने किया पौधरोपण : सभी नागरिकों से वृक्षारोपण की ओर कदम बढ़ाने का आव्हान

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने जगह-जगह पौधरोपण किया। पौधरोपण करने के साथ ही विधायक-महापौर ने शहर को हरा-भरा करने हरेक नागरिक से पौधरोपण करने और इन्हें सुरक्षित, संरक्षित करने की ओर कदम बढ़ाने की अपील की। वोरा ने इस मौके पर कहा कि प्रकृति का अनमोल धरोहर है पर्यावरण। हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने शहर के पेड़-पौधों को सुरक्षित कर शहर को हरा-भरा बनाएं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ें। इससे ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।

विधायक और महापौर ने हनुमान नगर पानी टंकी और जवाहर नगर उद्यान में पौधरोपण किया। विधायक और महापौर ने पदमनाभपुर एलआईजी ग्राउण्ड में भी पौधरोपण किया। इन स्थानों पर करंज, माॅलश्री, चम्पा, कनेर, आम, अमरूद, नीम, कटहल, मुनंगा और केसिया के पौधे रोपे गए। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को हरा-भरा करने सभी नागरिक अपने घर के आसपास एक पौधा जरूर रोपें और पौधों की सुरक्षा में योगदान दें।

कार्यक्रम में सभापति राजेश यादव, विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, जयश्री जोशी, मनदीप सिंह भाटिया, जमुना साहू, पार्षद अरुण सिंह, उषा ठाकुर, कांशीराम रात्रे, अमित देवांगन, श्रद्धा सोनी, निर्मला साहू, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, हरीश साहू, अजय मिश्रा, विकास यादव, संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहायक अभियंता जिेन्द्र समैया, उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह व वार्डों के नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *