द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास परिसर में हर्रा और चार के पौधे रोपकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने प्रदेशवासियों को पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए पौधे लगाने और उनकी देखरेख कर रक्षा करने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने पिछले साल अपने निवास परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोहार का पौधा लगाया था, जो अब 5 फीट ऊंचा हो गया है। मुख्यमंत्री ने पौधे को सुरक्षित देखकर संतोष जताया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और रायपुर के वनमण्डलाधिकारी विश्वेश कुमार झा उपस्थित थे।