Breaking News

डेंटल कॉलेज प्रबंधन छात्रों पर कॉलेज आने डाल रहा दबाव : एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : कार्रवाई की मांग

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग एनएसयूआई के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को ज्ञापन सौंपकर मैत्री डेण्टल काॅलेज, अंजोरा के खिलाफ शिकायत की। सोनू साहू ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों से कोरोना संकट के बावजूद कॉलेज आने कहा जा रहा है। कलेक्टर ने इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

ज्ञापन में कहा गया है कि मैत्री डेंटर कॉलेज अंजोरा दुर्ग के प्रबंधकों द्वारा कोरोना लाॅकडाउन के संबंध में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए काॅलेज बुलाया जा रहा है। कॉलेज के ज्यादातर छात्र दूसरे राज्यों में रहते हैं। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति नहीं सुधरी है। वर्तमान में तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्र करना उचित नहीं है। कॉलेज खुलने पर छात्रों के आने से संक्रमण फैलने का खतरा है।

सोनू साहू ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन के इस निर्णय से कोरोना जैसी महामारी बढ़ने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा, जिला संयोजक गोल्डी कोसरे, हरीश देवांगन, राहुल यादव, अभय दुबे, पुरुषोत्तम यादव, पीयूष देवदास, आर्या, शूभम बाघमारे, राजू राव शामिल थे।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *