द सीजी न्यूज डॉट कॉम
लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अय्यूब खान के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायत की है। कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कहा गया है कि दुर्ग-भिलाई के कई प्राइवेट स्कूल कोरोना संकट काल में पालकों पर दबाव बनाकर जबरन फीस वसूली करना चाहते हैं। कई स्कूलों में डवलपमेंट फीस व एनुवल चार्जेस जमा कराया जा रहा है।
पिछले एक साल से ज्यादा समय से कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण अधिकांश पालकों का कारोबार-व्यापार संकट में है। लोग बेरोज़गार हो रहे हैं। ऐसी कठिन परिस्थितियों में बच्चों द्वारा फ़ीस जमा ना कर पाने की स्थिति में ऑनलाइन क्लास बंद करने की धमकी भरे मेसेज और फ़ोन कॉल किए जा रहे हैं। कई प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों की ऑनलाइन क्लास बंद कर दी गई है। कई पालक माली हालत ठीक न होने के कारण किस्तों में फ़ीस जमा करना चाहते हैं लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन एक साथ फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण जिन बच्चों के पालक जान गंवा चुके हैं, उन बच्चों को भी फ़ीस जमा करने मेसेज भेजा जा रहा है। अय्यूब खान ने मांग करते हुए कहा कि किस्तों में फ़ीस जमा करने की सुविधा देने, ऑनलाइन क्लास बंद न करने, धमकी भरे मेसेज या फोन काल ना करने और ट्यूशन फ़ीस के अलावा अन्य चार्ज ना लेने के लिए स्कूल प्रबंधन को जिला प्रशासन से तत्काल निर्देश जारी किया जाना चाहिए, ताकि पालकों को राहत मिल सके। जिन पालकों का व्यापार ख़त्म हो चुका है या जो लोग बेरोज़गार हो चुके है या कोरोना संक्रमित होने से पालकों का निधन होने जैसी स्थिति में बच्चों को फ़ीस जमा करने का दबाव ना डालते हुए सहानुभूतिपूर्वक समस्या का हल निकाला जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में राकेश दुबे, संदीप बक्शी, अभिषेक शर्मा, परुषोत्तम सोनवानी शामिल थे।