द सीजी न्यूज डॉट कॉम
पिछले एक माह से पेट्रोल की क़ीमतों में 17 बार बढ़ोतरी करने और पेट्रोल की क़ीमत 100₹ पार होने के विरोध में आज रायपुर में कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में लगातार सातवें दिन विरोध प्रदर्शन किया गया। आज विनोद तिवारी के साथ कांग्रेसियों ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के घर पहुंचकर बेशरम के फूलों का गुलदस्ता सौंपा। डॉ. रमन सिंह की अनुपस्थिति में वीआईपी रोड स्थित मौलश्री में निवास के सामने पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनके स्टॉफ मेंबर को बुलाकर गुलदस्ते के साथ एक लीटर पेट्रोल भी सौंपा गया।
विनोद तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जिस तरह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मूल्य बढ़ाए गए हैं। आम जनता से कीमतें कम करने का वादा कर केंद्र की सत्ता में आने वाले लोगों को कीमतें बढ़ाने में शर्म नही आई। इसलिए ये लोग बेशरम के फूलों के गुलदस्ते के हक़दार हैं। इसके साथ ही उन्हें पेट्रोल के साथ बेशरम के फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया गया है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित अन्य केंद्रीय नेताओं के मुखौटे लगाकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।
तिवारी ने कहा कि युपीए की सरकार के कार्यकाल में भाजपा नेता पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत में मामूली वृद्धि होने पर हायतौबा मचाते थे। स्मृति ईरानी से लेकर प्रमुख भाजपा नेता सड़क पर तमाशा कर रहे थे और चूड़ियाँ फ़ेक रहे थे। आज भाजपा की सरकार ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी कर रही है।