Breaking News

शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना : दुर्ग शहर में 35 हजार लोगों को मिला मोबाईल स्वास्थ्य सेवा का लाभ

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 6 माह में 35 हजार लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। इस योजना के माध्यम से शहर के स्लम इलाकों में कैंप लगाकर मोबाईल यूनिट ने लोगों को मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा दी। शहर के 60 वार्डो में स्लम एरिया में 10 हजार शिविरों का आयोजन कर 35 हजार लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।

पूरे प्रदेश में 5 लाख लोगों और दुर्ग में 35 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिलने की उपलब्धि पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा यूनिट के डाक्टर, नर्स, सहित मेडिकल टीम से केक कटवाया गया। इस मौके पर सभापति राजेश यादव, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, एल्डरमैन अंशुल पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी सहित स्लम स्वास्थ्य योजना मेडिकल यूनिट के डाक्टर्स, नर्स व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपअभियंता व सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने किया।

मोबाईल मेडिकल यूनिट ने शहर में बदली स्थिति – वोरा

विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से शहर में गरीब तबके के 35 हजार लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलने पर दुर्ग शहर के मोबाईल यूनिट को शुभकामनाएं दी। वोरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में 5 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोबाइल यूनिट से झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के बीच जाकर नियमित जांच, उपचार व दवा का लाभ दिया है। कोरोना काल में भी संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिली है। वोरा ने टीम की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यो को सराहा और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया।

शहर के 35 हजार लोगों को को स्वास्थ्य लाभ देना बड़ी बात – बाकलीवाल

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शहर में 28 प्रकार की जांच और इलाज की सुविधा का लाभ 35 हजार लोगों ने उठाया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाना बड़ी उपलब्धि है। मोबाईल यूनिट के योद्धाओं ने वार्ड स्तर पर आयोजित शिविर में ब्लड, थॉयराइड, मलेरिया, टायफाईड, ब्लड प्रेशर, शूगर आदि की जांच कर इलाज किया, यह बेहद सराहनीय कार्य है।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी, सभापति राजेश यादव, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर ने योजना का उल्लेख करते हुए दुर्ग शहर के स्लम स्वास्थ्य यूनिट को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। रोज कमाने खाने वाले गरीब जनता को इस योजना के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलने से गरीब तबके को बड़ी राहत मिली है।

कार्यक्रम में भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना योद्धा डाॅ संजय सिन्हा, डाॅ सौरभ कुमार, डाॅ पीयूष श्रीवास्तव, डाॅ यंदन कुमार साव, पुनम साहू, हेमपुष्पा साहू, प्रियंका देवांगन, सुषमा वर्मा, मनीष देशमुख, हुलेश्वर बांथे, मनोज यादव, लक्ष्मी साहू, रेशमा निर्मलकर, दुर्गेश साहू, तेजस्वी कौशिक, उमेश पाल, सईद अहमद, रोमेश पॉल, संतोष मेश्राम, शैलेष सहारे उपस्थित थे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *