
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शहर की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और उन्नयन की मांग की है। वोरा ने मुख्यमंत्री से इन सड़कों के डामरीकरण और चौड़ीकरण के साथ उन्नयन के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृति देने की मांग की। वोरा ने कहा कि भविष्य में दुर्ग में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए सड़कों पर किसी भी तरह का हादसा होने से रोकने के लिए प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण करना आवश्यक है।
वोरा ने कहा कि पटेल चौक से शहीद चौक, मिनीमाता चौक से जेल तिराहा चौक और मालवीय नगर चौक से गौरव पथ, गुरुद्वारा रोड, गांधी चौक से ठगड़ा बांध की सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती हैं। इन सड़कों पर लगातार यातायात दबाव बढ़ रहा है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड डामरीकरण, चौड़ीकरण करते हुए फोरलेन की तरह विकसित करना जरूरी है।
वोरा ने शहर की 12 सड़कों के उन्नयन की मांग की है। इन सड़कों में पोल्ट्री फार्म पहुंच मार्ग लंबाई 1.50 कि.मी., पुरानी पुलिस लाइन पहुंच मार्ग लंबाई 0.570 कि.मी., न्यू सिविल लाइन पहुंच मार्ग 1.815 कि.मी., पुरानी सिविल लाइन पहुंच मार्ग लंबाई 0.550 कि.मी., शासकीय भवन पहुंच मार्ग लंबाई 2.675 कि.मी., कसारीडीह सिविल लाईन पहुंच मार्ग लंबाई 1.630 कि.मी., पॉलीटेक्निक पहुंच मार्ग लंबाई 1.570 कि.मी., साइंस कॉलेज पहुंच मार्ग लंबाई 0.385 कि.मी., सर्किट हाउस पहुंच मार्ग लंबाई 1.230 कि.मी., न्यू पुलिस लाईन पहुंच मार्ग लंबाई. 1.915 कि.मी., मानस भवन पहुंच मार्ग लंबाई 0.410 कि.मी., पांच बंगला पहुंच मार्ग लंबाई 3.50 कि.मी. के उन्नयन की मांग करते हुए स्वीकृति देने की मांग की है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal