द सीजी न्यूज डॉट कॉम
देश में लगातार महंगाई बढ़ने के विरोध में कांग्रेस ने आज रायपुर में लगातार 11 वें दिन विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि पिछले एक माह में पेट्रोल की क़ीमतो में 20 बार वृद्धि करने के साथ ही पेट्रोल की क़ीमत 100₹ पार होने और खाद्य तेल की क़ीमत 180 रु तक पहुंचने का रिकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नाम पर स्थापित हो चुका है। पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से लोगों का बजट जीवन दूभर हो गया है।
तिवारी पिछले 10 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विधानसभा रोड मोवा में 12 बजे सांकेतिक चक्का जाम कर विरोध दर्ज किया। पेट्रोल पम्प की डमी लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर खड़े रहे। कार्यकर्ताओं ने मोदी, स्मृति ईरानी, रमन सिंह और धर्मेंद्र प्रधान के मुखौटे पहनकर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। आम जनता ने भी महंगाई के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन के दौरान फ़रीद ,राम चक्रधारी, विक्की वधवानी, बिज्जू बंजारे, रूबल मेहता, राजेश टंडन, बिनोद, श्याम झा, विकास तिवारी,अभिनव पाठक, राहुल, गोलू, लक्ष्य, विवेक सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए।