Breaking News

यूनिशेड निर्माण में लेटलतीफी पर विधायक वोरा बिफरे : नगरीय प्रशासन मंत्री से की शिकायत

  • विधायक ने निगम कमिश्नर को कड़ी कार्यवाही करने दिये निर्देश 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में यूनिशेड निर्माण कार्य में लेटलतीफी के कारण आज सब्जी विक्रेताओं ने विधायक अरुण वोरा का घेराव कर दिया। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि पुराना शेड हटा देने से बरसात में खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने से अक्सर सब्जी खराब हो जाती है। ग्राहकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी जगह पर बाजार न होने के कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट हो गया है।

शिकायत सुनने के बाद विधायक अरुण वोरा ने नगर निगम के प्रशासनिक अमले पर कड़ी नाराजगी जताई। वोरा ने इंदिरा मार्केट से ही नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया से फोन पर चर्चा की और निगम अफसरों की शिकायत करते हुए निर्माण कार्य में लेटलतीफी की जानकारी दी। वोरा ने नगर निगम के प्रशासनिक अमले पर बिफरते हुए कहा कि विकास कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है। राज्य शासन से 65 लाख रुपए मिलने के बावजूद काम में देर की जा रही है।

वोरा ने कहा कि धूप, गर्मी और बरसात से व्यवसायियों और आम जनता को राहत देने के लिए यूनिशेड निर्माण कार्य की राशि मंजूर की गई थी लेकिन इस कार्य को पंचवर्षीय योजना की तर्ज पर चलाया जा रहा है। डेढ़ साल पहले टेंडर के 18 महीने बाद भी काम अधूरा पड़ा है। अधिकारी पिछली शहरी सरकार की तरह अनावश्यक विलंब करने की परंपरा ना दोहराएं।

वोरा ने कहा कि शहर के दूसरे विकास कार्यों में भी लेटलतीफी हो रही है। अधोसंरचना मद और 14 वें वित्त की राशि आने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। जलभराव को रोकने 4.5 करोड़ की नालियाँ बनने से पहले ही बरसात शुरू हो गई है। पेयजल योजना अभी तक पूरी नहीं हुई है। नगरीय निकाय मंत्री डॉ डहरिया ने वोरा को आश्वस्त करते हुए तत्काल आयुक्त हरेश मंडावी को निर्देश दिये। कमिश्नर को त्वरित कार्यवाही कर पखवाड़े भर में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निगम में कांग्रेस की परिषद आने से पहले 11 करोड़ 76 लाख की राशि विधायक अरुण वोरा के प्रयासों से विकास कार्यों के लिए स्वीकृत कराई गई थी जिसमें से यूनिशेड निर्माण एक महत्वाकांक्षी योजना है। अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण यह कार्य लटक गया है। बार-बार अल्टीमेटम मिलने के बाद भी शेड निर्माण प्लिंथ लेबल तक हो पाया है। आए दिन किसी ना किसी बहाने से काम रोका जा रहा है। इसी कारण वोरा ने आज मंत्री से शिकायत कर दी।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *