द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर में 13 करोड़ की लागत से रायपुर नाका और धमधा नाका रेल्वे क्रॉसिंग में बन रहे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य दो साल से अधूरा है। रेल्वे, नगर निगम और सेतु विभाग के अफसरों के बीच तालमेल की कमी से कछुआ चाल से काम हो रहा है। हालत ये है कि अभी तक अंडरब्रिज का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया है। विधायक अरुण वोरा ने आज दोनों अंडरब्रिज का निरीक्षण करते हुए लेटलतीफी पर नाराजगी जताई।
विधायक अरुण वोरा द्वारा इस संबंध में रेल्वे व ब्रिज अधिकारियों से जानकारी मांगी, तब पता चला कि दोनों स्थानों पर पाइपलाइन शिफ्ट करने नगर निगम दुर्ग में पैसा जमा कराया गया है। धमधा नाका के लिए दिसंबर 2019 में 13.69 लाख रुपए सेतु विभाग द्वारा जमा कराया गया। रेलवे ने निगम के खाते में 46 लाख रु रायपुर नाका अंडरब्रिज में पेयजल पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए जमा कराया। दोनों स्थानों पर अब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है।
डीआरएम और सेतु विभाग से जानकारी लेने के बाद वोरा ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी से पाइपलाइन शिफ्टिंग में देर होने का कारण पूछा। उन्होंने निगम आयुक्त को जल्द से जल्द शिफ्टिंग का काम पूरा करने विभागीय निर्देश देने कहा है।निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता नंदू महोबिया, एल्डरमैन राजेश शर्मा, कांग्रेस नेत्री नीलू सिंह, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी मौजूद थे।