Breaking News

पोटिया वार्ड में नाली धसकी, महापौर ने ठेकेदार को जमकर फटकारा, नाली तोड़कर दोबारा बनाने दिये कड़े निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

पोटियाकला वार्ड में नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने पोटिया कला वार्ड 54 के पार्षद सहित नागरिकों से मुलाकात की। नागरिकों ने महापौर को बताया कि सतनामी पारा में बनाई गई पक्की नाली का एक भाग धसक गई है।

धसकी हुई नाली देखकर महापौर धीरज बाकलीवाल ने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार और निगम अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आम जनता की मलभूत सुविधाओं से संबंधित निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर ने नाली का दोबारा निर्माण करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, गरीबी उपशमन प्रभारी अनुप चंदानिया, सहायक अभियंता जितेन्द्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता मौजूद थे ।

लगातार चौथे दिन महापौर ने साइकिल से भ्रमण किया 

महापौर धीरज बाकलीवाल ने चौथे दिन भी साइकिल से चलाते हुए पोटियाकला वार्ड पहुॅचकर समस्याओं का जायजा लिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वार्ड मेें सफाई, पानी और नाली निकासी की समस्या है। इस दौरान उन्होंने पोटिया बस्ती, सतनामी पारा, कुंदरापारा, ऋषभ ग्रीन सीटी, ऋषभ प्राइम कालोनी में भी साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पोटिया चौक में गड्डा भरने के निर्देश दिये। महापौर ने तालाब पार में रोड बनाने का प्रस्ताव देने कहा और साहू समाज भवन के पास पानी की समस्या का निराकरण करने निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड में सड़क, नाली, और पानी, प्रकाश व्यवस्था बनाये रखने अधिकारियों को निर्देश दिये।  महापौर ने पोटिया तालाब, नई बस्ती की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये। भ्रमण के दौरान एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *