द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर के दीपक नगर वार्ड 23 की निर्दलीय पार्षद मीना सिंह सहित वार्ड के नागरिकों ने शंकर नाला का सृदृढ़ीकरण करने के साथ ही इसके डायवर्सन और विशेष सफाई के साथ ही शहर में विकास कार्यों के लिए दुर्ग विधायक अरूण वोरा के प्रति आभार जताया है। वोरा निवास पहुंचकर मीना सिंह ने वरिष्ठ विधायक वोरा को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में दुर्ग शहर का चौतरफा विकास हो रहा है। विकास की कड़ी में विधायक अरुण वोरा के निर्देश पर शंकर नाला सृदृढ़ीकरण कार्य किया गया। मालवीय नगर चौक से नाले का डायवर्सन किया गया। शंकर नाले की विशेष सफाई की गई।
इन कार्यों से दीपक नगर सहित उन सभी वार्डों से जहां से शंकर नाला होकर गुजरता है, इस बार बारिश में बाढ़ और जलभराव की स्थिति निर्मित नही हुई। आम नागरिकों को राहत मिली। इन सभी कार्यों के लिए दुर्ग विधायक अरुण वोरा बधाई के पात्र हैं। आभार व्यक्त करने वालों में राधेश्याम राजपूत, राजकुमार राजपूत, अर्जुन वर्मा, गोपाल वर्मा, अनिल शर्मा, युगल साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।
मौके पर मौजूद शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नासिर खोखर ने कहा कि दुर्ग के विकास के लिए विधायक अरुण वोरा की सतत सक्रियता और शहर विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने के कारण पूरे शहर का विकास हो रहा है। विधायक अरुण वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री से हमेशा दुर्ग के विकास की योजनाओं के लिए राशि की मांग की है। उनके मार्गदर्शन में महापौर धीरज बाकलीवाल शहर का विकास कर रहे हैं और वार्डों में घूमकर समस्याओं का जायजा ले रहे हैं। नागरिकों की समस्याओं को दूर कर रहे हैं।