Breaking News

वेयर हाउस कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने किया गोदामों का धुंआधार दौरा : भंडारण, फ्यूमिगेशन और व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने धमधा-साजा क्षेत्र में स्थित निगम के गोदामों का धुंआधार दौरा करते हुए करंजा भिलाई, कोड़िया, धमधा और राखी-जोबा के चार बड़े गोदामों का निरीक्षण किया। वोरा सबसे पहले करंजा भिलाई में 10 एकड़ में स्थित 18 हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम में पहुंचे, जहां नागरिक आपूर्ति निगम के 20695 एमटी स्कंध का भंडारण किया गया है।

उन्होंने वर्षा पूर्व फ्यूमिगेशन, साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ब्रांच मैनेजर सुशांत होनपारखे ने बताया कि गोदाम परिसर में वर्ष 2012-13 से मार्कफेड का हजारों टन खराब धान एक जगह पर एकत्रित है, जिसके लिए बार-बार पत्राचार करने के बाद भी नहीं हटाया जा रहा है। सड़े धान के निष्पादन के बाद खाली जगह पर 15000 एमटी का नया गोदाम बना कर क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। धर्म कांटे की क्षमता में वृद्धि और सड़क सीमेंटीकरण की आवश्यकता भी बताई।

कोड़िया स्थित 21600 एमटी के पीडीएस गोदाम, धमधा और राखी जोबा में नव निर्मित 3600 एमटी के गोदाम में ब्रांच मैनेजरों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या के कारण गोदामों में भंडारण और शिफ्टिंग कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए इन्वर्टर की आवश्यकता है। सीसीटीवी कैमरा लग जाने से निगरानी में सुविधा होगी। राखी जोबा की ब्रांच मैनेजर दीप्ति केशरवानी ने दो नग पावर स्प्रेयर की आवश्यकता बताई।

कार्पोरेशन के चेयरमेन वोरा ने कहा कि वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अन्न का एक-एक दाना सोना के सिद्धांत पर कार्य करता है खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण के लिए जो भी आवश्यक मांगे हैं, उन्हें पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। करंजा भिलाई में 52 लाख से सड़क सीमेंटीकरण और कोड़िया में 6 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल की स्वीकृति दे दी गई है। यह कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। वोरा ने कहा कि प्रदेश भर के गोदामों में आधुनिक भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है। इन्वर्टर और सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने पीडीएस शिफ्टिंग के दौरान कम से कम वेस्टेज करने के निर्देश दिए।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *