द सीजी न्यूज डॉट कॉम
श्री दिगम्बर जैन नवयुवक मंडल का चुनाव दिगम्बर जैन खण्डेलवाल भवन दुर्ग में चुनाव पर्यवेक्षक महावीर गंगवाल और संदीप लुहाडिया व्दारा सम्पन्न कराया गया। चुनाव में नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष के रूप में अमोल जैन अपने निकटतम प्रतिद्धंदी को हराकर कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें मंत्री ऋषभ जैन, उपमंत्री यश बाकलीवाल, उपाध्यक्ष नमन जैन, कोषाध्यक्ष अमन पांड्या का चयन हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अयूर जैन, प्रणय जैन, संयम जैन, तनिश पाटनी, वंश सेठी, सौरभ सेठी, राहुल बाकलीवाल, मनीज्ञ जैन, सागर जैन,मयंक जैन और शुभम जैन सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।