Breaking News

महापौर ने नयापारा वार्ड 1 में समस्याओं का जायजा लिया : साफ-सफाई, पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त करने दिये निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम
महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज साइकिल से वार्ड भ्रमण करने नयापारा वार्ड में नागरिक समस्याओं का जायजा लिया। यहां साहू पारा, कुँवर पारा, बेलदार पारा, केजु राइस मील लाइन और वार्ड 2 बजरंग चौक, शीतला तालाब एरिया समेत आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं का हाल देखा। नाली सफाई की शिकायत मिलने पर महापौर ने मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिये।
महापौर ने घरों के कूलर और परई की जांच की। बर्तनों या डिब्बे में रखे पानी को खाली करने कहा। बिना वजह पानी भरकर न रखने की अपील की। इस दौरान महापौर के साथ स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित्त प्रभारी दीपक साहू, पार्षद मनीष साहू, चमेली साहू, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, उपअभियंता आसमॉ डहरिया, विकास दमाहे, जल कार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, लिखन साहू, कुलेश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राज कुमार साहू, राज कुमार पाली, संजीव धनकर, एनी पीटर सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
वार्ड भ्रमण के दौरान कुम्हार पारा में कुम्हार द्वारा चाक चलाते देखा तो महापौर खुद को रोक नही पाए। स्वयं चाक से बच्चों के लिए मिट्टी के जाता ( चक्की ) बनाने लगे।
महापौर ने घर-घर जाकर सफाई व्यवस्था का फीड बैक लिया, कूलर की जांच की
महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 1 और 2 में नागरिकों के घरों तक जाकर उनसे साफ-सफाई की व्यवस्था का फीडबैक लिया। नाली सफाई की शिकायत मिलने पर महापौर ने तत्काल गैंग लगाकर नाली की सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश के समय मौसमी बीमारी फैलती है। नियंत्रण और रोकथाम के लिए सभी अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें। किसी भी जगह पर पानी का जमाव न होने दें। महापौर ने वार्ड 2 शीतला तालाब स्थित निवासियों से मिशन अमृत में पानी सप्लाई की जानकारी ली। उन्होंने वार्ड 2 साहू पारा, कुँवर पारा और पंचशील नगर चंद्रशेखर स्कूल के पीछे समस्याओं की जानकारी ली। साइकिल यात्रा के दौरान सड़क पर पाइपलाइन की लीकेज देखकर महापौर ने तत्काल लीकेज ठीक कराने के निर्देश दिए।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *