द सीजी न्यूज डॉट कॉम
छ्ग विधानसभा उत्कृष्ट विधायक अलंकरण से सम्मानित होने के बाद दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा में महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा उनके सम्मान व अभिनंन्दन का प्रस्ताव पारित किया गया। सामान्य सभा में शहर के विकास में वोरा के योगदान और आम जनता के प्रति लगातार जवाबदेही के साथ सक्रियता को देखते हुए नगर निगम की परिषद ने उनका आभार व्यक्त किया। सामान्य सभा समाप्त होने के बाद महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव सहित पार्षदों ने विधायक अरुण वोरा के निवास पहुँचकर उनका शाल व गुलदस्ता से सम्मान किया।
इस मौके पर एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, दीपक साहू, संजय कोहले, सत्यवती वर्मा, हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, बिजेन्द्र भारद्वाज, एल्डरमेन राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी मौजूद थे। इससे पहले सामान्य सभा में महापौर ने कहा कि विधायक अरुण वोरा शहर का समग्र विकास करने लगातार सक्रिय रहे। विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत कराई। वोरा की सक्रियता और आम जनता के प्रति सेवा भाव के साथ ही विधानसभा में जागरूक जनप्रतिनिधि होने के कारण उन्हें उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है। विधायक वोरा को मिला सम्मान दुर्ग शहर के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है।