- रिसाली निगम पहुंचे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
- पानी के प्रेशर वाले वार्डों में पेयजल की समस्या दूर की जाएगी, पौनी-पसारी का कार्य भी प्रगति पर
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
रिसाली निगम पहुंचे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां पट्टा वितरण, शुद्ध पेयजल और निर्माण कार्यों की गति सहित सभी मुद्दों पर गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत आवेदनों के परीक्षण के बाद पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द पट्टा वितरण किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बताया कि नेवई और टंकी मरौदा क्षेत्र में पाइपलाइन लीकेज की कुछ शिकायतें आई हैं। इन क्षेत्रों में कम प्रेशर के साथ पानी आने की शिकायतें भी मिली है। इसे ठीक करने के लिए अमृत मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यथाशीघ्र यह समस्या दूर करें।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगरीय निकाय नागरिकों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करें और उनकी समस्या के लिए उन्हें निगम के दफ्तरों तक जाने की जरूरत न पड़े। इसके लिए वार्डों में शिविर की व्यवस्था होना चाहिये। सर्वे ने बताया कि वार्ड में तीन दिन शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। आवेदनों के निराकरण की प्रभावी कार्रवाई हो रही है।