Breaking News

रसमड़ा में हुई हत्या के आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार : पुलिस ने पूरे गांव की घेरेबंदी कर आरोपियों को पकड़ा

  • पुरानी रंजिश बना हत्या का कारण
  • तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी के बाद आरोपियों को पकड़ा
  • घटना में प्रयुक्त हथियार हथौड़ा, बोल्डर पत्थर भी बरामद।

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

रसमड़ा के बाजार चौक में पूर्व सरपंच कचरा बाई के नाती करण ठाकुर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 15 अगस्त की रात करीब 8 बजे अंजोरा पुलिस चौकी को इस वारदात की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को फौरन दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

विशेष टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रसमड़ा गांव को घेर लिया। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर इधर-उधर छुप गए थे। पूरे क्षेत्र की सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी पड़ोसी के छत पर छुपे हैं। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही दोनों आरोपी एक छत से दूसरी छत पर भागते हुआ पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे। उसे पीछा कर पकड़ा गया। तीसरा आरोपी आंवला नर्सरी में छुपा हुआ था, जिसे मोबाईल टार्च की रोशनी में चारों तरफ से तलाश करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और बोल्डर की जप्ती की गई। आरोपियों के विरूद्ध चौकी अंजोरा से कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक नरेश पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिवशरण सिंह, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, फारुख खान, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू, भानूप्रताप यादव, बी. लक्ष्मण राव, राजकुमार दलई, गोविंद साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *