Breaking News

विधायक, महापौर ने पूजा-अर्चना के साथ किया नये आदर्श गौठान का शुभारंभ

  • नई गंजमंडी में बना नया आदर्श गौठान का हुआ उद्घाटन के बाद फलदार व छायेदार वृक्षारोपण किया गया

द सीजी न्यूज

दुर्ग / राज्य शासन की महती योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा व बाड़ी योजना के तहत आज दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने नई कृषि उपज मंडी धमधा नाका में गौठान का निर्माण कराया है । विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा, निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर, सभापति राजेश यादव, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी विशेष रूप से मौजूद थे।

गौरतलब है कि शहर में सबसे पहले पुलगांव गोकुलनगर में गौठान का निर्माण किया गया। धमधा नाका में बना गौठान शहर का दूसरा गौठान है। पुलगांव का गौठान महिला स्व. सहायता समुह द्वारा संचालित किया जा रहा है। धमधा नाका गौठान के लोकार्पण अवसर पर गौठान समिति के सदस्य व एमआईसी सदस्य भोला महोबिया,दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, शंकर ठाकुर, जयश्री जोशी, युकां महासचिव संदीप वोरा उपस्थित रहे।

इस दौरान गौठान में गायों की पूजा-अर्चना की गई और चारा-गुड़ व खिचड़ी खिलाया गया। यहां अतिथियों द्वारा फलदार पौधे रोपे गए। इस मौके पर विधायक वोरा ने कहा कि गोबर गैस प्लांट से आसपास के लोगो को घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति होगी। गौठान के गोबर से वर्मी खाद बनेगी और इससे आय का साधन भी बनेगा। महापौर धईरज बाकलीवाल ने गौठान योजना को सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि इससे शहर के मवेशियों को रखने के लिए बेहतर जगह मिलेगी। मवेशियों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था भी होगी।

कार्यक्रम में पार्षद उषा ठाकुर, राजकुमार नारायणी, निर्मला साहू, काशीराम रात्रे, सतीश देवांगन, खिलावन मटियारा, अमित देवांगन, बृजलाल पटेल, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, अजय गुप्ता, हरीश साहू, जगमोहन ढीमर, कृष्णा देवांगन, देव सिन्हा, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा, सहायक अभियंता आरके पालिया, वीपी मिश्रा, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, श्वेता महिलवार, भारती ठाकुर, थानसिंह यादव, अनिल सिंह, ईश्वर वर्मा, नासिर खोखर, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, निखिल खिचरिया, महीप भुवाल, प्रीति साहू, विकास यादव, हेमा साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

Check Also

4 जून को मतगणना होने तक की जाएगी निगरानी : चुनाव से संबंधित अवैधानिक गतिविधियों, नगद राशि, शराब बांटने पर रहेगी नजर

आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन की निगरानी हेतु उड़न दस्ता टीम गठित मतगणना दिवस तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!