डीआरएम से चर्चा की, एक कमरे के फर्स्ट एड सेंटर को नाकाफी बताया
सीजी न्यूज डॉट कॉम
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महासचिव व राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा ने दुर्ग रेल्वे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने मेडिकल सेंटर स्थापित करने की पहल की है। वोरा ने रायपुर रेल मंडल के डीआरएम से चर्चा करते हुए कहा है कि दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में सुविधायुक्त प्राथमिक चिकित्सालय का निर्माण होना चाहिए।
वोरा ने कहा कि दुर्ग न सिर्फ हावड़ा-मुम्बई मार्ग का बड़ा रेलवे स्टेशन है बल्कि दल्ली राजहरा, बस्तर, अम्बिकापुर को भी मुख्य रेल लाइन से जोड़ने वाला जंक्शन है। यहां से प्रतिदिन लाखों यात्री ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करते हैं। वर्तमान में एक कमरे में फर्स्ट एड की स्वास्थ्य सेवा ही उपलब्ध कराई जा रही है। आपात स्थिति के लिए जरूरी सुविधाओं के हिसाब से यह सुविधा नाकाफी है।
वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद दुर्ग राज्य के प्रमुख जिलों में से एक है। स्टेशन में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने रेलवे परिसर में अस्पताल भवन निर्माण कर स्वास्थ्य विभाग से इसका संचालन कराना आवश्यक है। ताकि, यात्रियों के साथ आम जनों को भी तत्काल स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। सांसद वोरा की पहल के बाद विधायक अरुण वोरा ने मौके पर जाकर रेलवे अफसरों से स्वास्थ्य सेवाएं अपग्रेड करने का आग्रह किया। रायपुर रेल मंडल के डीआरएम ने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal
