Breaking News

लगातार चुनाव हारने के बाद भाजपा ने अलोकतांत्रिक तरीके से संघीय ढांचे पर किया हमला

सीजी न्यूज डॉट कॉम

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इंकम टैक्स की छापामार कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में सिंहदेव ने कहा है कि केंद्र सरकार किस तरह राज्य सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप का अनुरोध भी किया है, ताकि लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा हो सके और निर्वाचित सरकार संविधान के दायरे में निर्भय होकर काम कर सके।

सिंहदेव ने ज्ञापन में कहा है कि मीडिया से जानकारी मिली है कि कथित तौर पर इंकम टैक्स विभाग के छापे पड़े हैं। कुछ अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ सौम्या चौरसिया के निवास पर भी कथित टीम पहुंची है। जिस तरह केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ ये कार्रवाई की जा रही है उससे यह प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित होकर सीधा हमला हो रहा है।

सिंहदेव ने कहा कि विडंबना ये है कि छत्तीसगढ़ सरकार को अभी तक यह सूचना नहीं दी गई है कि कौन सी एजेंसी छापा मार रही है। छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व अनुमति के बिना केंद्रीय सशस्त्र बल को तैनात किया गया है। यह असंवैधानिक है। राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में सीधा हस्तक्षेप है। यह दबाव बनाने की कार्रवाई लग रही है।

सिंहदेव ने ज्ञापन में कहा है कि भारी बहुमत से जीतने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने लगातार जनहित के काम करते हुए देश में अलग पहचान बनाई है। उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में भी जीत हुई जिससे भाजपा विचलित हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार पिछली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। लगातार कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इससे बौखलाकर केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही है।

सिंहदेव ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही है। इसलिए, अलोकतांत्रिक तरीके से संघीय ढांचे पर हमला किया जा रहा है। भाजपा इस तरह के बदले की कार्रवाई से दुनिया भर में बदनाम हो चुकी है। इस तरह की कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला है और प्रदेश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *