- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप धार्मिक, पुरातात्विक, पर्यटन स्थलों को सहेजने और संवारने हो रहा है विशेष प्रयास – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
द सीजी न्यूज
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक, पुरातात्विक, पर्यटन स्थल को सहेजने और संवारने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थापित 11 वीं शताब्दी के भोरमदेव मंदिर का केमिकल ट्रीटमेंट वाटर रूफिंग कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भोरमदेव मंदिर के सुदृढ़ीकरण के लिए 65.51 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के विशेषज्ञों और कुशल कामगारों द्वारा मंदिर का सुदृढ़ीकरण व अन्य तकनीकी कार्य प्रारंभ किया गया है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने निवास कार्यालय में पिछले दिनों संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग तथा कबीरधाम जिले के गणमान्य नागरिकों व पुजारी के साथ भोरमदेव मंदिर के जीर्णाेद्धार, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाने और मंदिर परिसर के विकास के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बरसात के दिनों में भोरमदेव मंदिर में पानी रिसाव की समस्या को दूर करने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
उन्होंने भोरमदेव महोत्सव से पहले वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य और ट्रीटमेंट को पूरा करने के निर्देश दिए है। श्रद्धालुओं के लिए शेड का निर्माण, चौकीदार क्वार्टर को मंदिर के पास से अन्यत्र शिफ्ट करने और मंदिर के पीछे वीआईपी गेस्ट रूम बनाने, दीवार को हटाकर ग्रिल व गेट लगाने के साथ ही जीर्णाेद्धार के दौरान भैरव मंदिर, चामुंडा माता मंदिर और हनुमान मंदिर आदि के प्राचीन स्वरूप को यथावत रखने के निर्देश दिए थे।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal

