Breaking News

हजारों लोगों ने इमाम अजमलुद्दीन हैदर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी : विधायक द्वय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित अनेक लोगों ने दी श्रद्धांजलि

द सीजी न्यूज

भिलाई। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में 45 साल तक इमामत करने वाले पहले इमाम हाजी हाफिज अजमलुद्दीन हैदर (82) को सोमवार 30 सितंबर की रात कब्रिस्तान हैदरगंज में सुपुर्दे खाक किया गया। इसके पहले ईदगाह सेक्टर-6 के मैदान में उनकी नमाजे जनाजा पढ़ी गई, जिसमें हजारों की तादाद में दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, डोंगरगढ़ और आसपास से आए बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।

इमाम हैदर का 30 सितंबर की दोपहर शहर के एक निजी अस्पताल में इंतकाल हो गया था। उनकी नमाजे जनाजा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियंत्रित किया। ईदगाह मैदान में जामा मस्जिद सेक्टर-6 के मौजूदा इमाम हाफिज इकबाल अंजुम हैदर ने नमाजे जनाजा पढ़ाई। यहां आस-पास की सभी मस्जिदों के इमामो-खतीब और आलिमे दीन भी मौजूद थे।

नमाजे जनाजा के बाद ईदगाह से कब्रिस्तान हैदरगंज तक के सफर में उनके जनाजे का कांधा देने लोगों में होड़ लगी रही। अकीदतमंदों की सहूलियत को देखते हुए रास्ते में वाहन के बजाए ज्यादातर सफर पैदल तय किया गया। कब्रिस्तान में इमाम हैदर को उनके वालिद इमाम अफजलुद्दीन हैदर की मजारे अकदस के पास ही दफ्न किया गया।

इमाम हैदर के इंतकाल पर जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रमुख लोगों ने शोक जताया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने शोक संदेश में कहा कि- ‘‘जामा मस्जिद सेक्टर 6 में साढ़े चार दशक से भी अधिक समय तक इमामत करने वाले इमाम हाजी हाफिज अजमलुद्दीन हैदर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इस दुखद घड़ी में उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति मिले,यही प्रार्थना करता हूँ।’’
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का शोक संदेश लेकर उनके प्रतिनिधि राजेंद्र परगनिहा पहुंचे थे। देवेंद्र यादव ने शोक संदेश में कहा है- ‘‘सेक्टर 6 जामा मस्जिद के बड़े इमाम साहब हाजी हाफ़िज़ अजमलुद्दीन हैदर जी के निधन की सूचना मिली। भिलाई बिरादरी के लिए यह अपूरणीय क्षति है। भिलाई मुस्लिम समाज ने एक परिजन खोया है। इस दुःख की घड़ी में शोक प्रकट करता हूं।’’

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भी इमाम हैदर को अपनी श्रद्धांजलि दी है। भिलाई की प्रथम महापौर नीता लोधी, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, कांग्रेेस नेता धर्मेंद्र यादव, समाजसेवी व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर के गुरुनाथ, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, आदित्य सिंह, नोमिन साहू और साधना सिंह, मानव एकता समिति के सरदार बचन सिंघ, अभिषेक सिंह, भाजपा नेता राम उपकार तिवारी और पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र साहू सहित अन्य लोगों ने भी इमाम हैदर को अपनी श्रद्धांजलि दी है। इमाम हैदर के सेक्टर-2 स्थित निवास पर भी लोग पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सियम की फातिहा होगी मस्जिद में

इमाम हाजी हाफिज अजमलुद्दीन हैदर के इंतकाल के तीसरे दिन सियम की फातिहा 2 अक्टूबर बुधवार को सुबह 9 बजे से जामा मस्जिद सेक्टर-6 में रखी गई है। यहां कुरआने पाक की तिलावत होगी और फातिहा ख्वानी होगी। सियम की फातिहा में शामिल होने औरतों के लिए मरहूम इमाम साहेब के स्ट्रीट-24, क्वार्टर 7 बी, सेक्टर-2 स्थित निवास पर इंतजाम किया गया है।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *