- 1 से 6 नवंबर तक शासकीय भवनों में की जाएगी रौशनी
- समय सीमा प्रकरणों का निराकरण समय पर सुनिश्चित किया जाए- एडीएम
- 30 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
द सीजी न्यूज
दुर्ग / अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अरविंद एक्का की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। एडीएम ने बैठक में रन फॉर युनिटी के आयोजन, राज्योत्सव की तैयारी और समय सीमा प्रकरणों की निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर शासकीय अवकाश होने के कारण रन फॉर युनिटी का आयोजन 30 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे रविशंकर स्टेडियम परिसर से किया जाएगा।
इसमें शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित होंगे। यह दौड़ रविशंकर स्टेडियम से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा, जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड से चर्च होते हुए पुनः रविशंकर स्टेडियम परिसर में समाप्त होगी। यहां पर सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे। सभी शासकीय कार्यलयों में भी 30 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेंगे।
एडीएम ने राज्योत्सव के संबंध में अवगत कराया कि जिला मुख्यालय में 5 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन पुरानी गंज मंडी में किया जाएगा। 1 नवंबर से 6 नवंबर तक सभी शासकीय भवनों में रौशनी की जाएगी।
उन्होंने विभागवार समय सीमा प्रकरणों की भी समीक्षा की। अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। सांसद/विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों की निर्माण कार्य एजेंसी विभाग यूसी/सीसी जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराए। उच्च न्यायालय के पत्रों पर विभागीय अधिकारी समय सीमा में जवाब/दावा प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक कलेक्टर एम भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन, सभी नगर निगम आयुक्त, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।