द सीजी न्यूज
मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तीकरण योजनान्तर्गत राज्य के विभिन्न जिला/जनपद पंचायत संसाधन केन्द्रों में कार्यरत संकाय सदस्य, डाटा एन्ट्री आपरेटर व चतुर्थ श्रेणी के कुल 330 कर्मचारियों के पूर्व से लंबित संविदा मानेदय में वृद्धि की मांग को पूरा करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ी सौगात दी है। इस मांग को पूरा करतते हुए कुल 1 करोड़ 76 लाख रुपए का आबंटन जारी किया गया है।
सभी कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए दीवाली की सौगात मिलने से सभी कर्मचारियों की खुशियां दोगुनी हो गई। मख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण अभियान योजना के कर्मचारियों द्वारा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।