Breaking News

सड़कों पर विचरने वाले पशुओं को पकड़ने शुरू होगी मुहिम : निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

द सीजी न्यूज

दुर्ग/ पुलगांव स्थित गोकुल नगर गौठान का आज निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, शोएब अहमद के साथ उन्होंने सम्पूर्ण गौठान का भ्रमण किया। कमिश्नर ने शहर के व्यस्ततम मुख्य मार्गों व गलियों पर विचरण करने वाले मवेशियों पर नियंत्रण करने की मुहिम चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान पशुपालकों को समझाईश दें कि अपने पशुओं को खुले में सड़कों पर भटकने न दे। ऐसा पाए जाने पर पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी और पशुपालकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों पर घुमन्तु पशुओं के बैठे रहने या विचरण करने से दुर्घटना का अंदेशा रहता है और दुर्घटना होने पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें और सड़कों पर न घूमने दें।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *