Breaking News

बोधगया का महाबोधि महाविहार पूरी तरह बौद्धों को सौंपने की मांग : बौद्ध समुदाय ने शांति रैली निकाल कर अपनी मांग के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

द सीजी न्यूज

दुर्ग। संविधान दिवस की हीरक जयंती पर संपूर्ण भारत के बौद्ध समाज ने आज शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का संकल्प लिया। इसी श्रृंखला में दुर्ग में आंदोलन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। बिहार राज्य मे स्थित महाबोधि महाविहार (बोधगया) को गैर बौद्ध लोगों से मुक्त करने की मांग की गई। भारी संख्या में दुर्ग जिले के बौद्ध समाज के लोग शामिल हुए और शांति रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा।

समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ के महासचिव अनिल जोग ने कहा कि भारतीय संविधान लागू होने के बाद 1950 के पूर्व के समस्त कानून या नियमों को शून्य घोषित किया गया है। इसके बावजूद आज भी यहां 1949 एक्ट के तहत समिति क्रियान्वित हो रही है। 9 सदस्यीय समिति में चार गैर बौद्ध, चार बौद्ध और एक गया जिला अधिकारी शामिल है। उन्होंने मांग की कि बोधगया महाबोधि महाविहार कमेटी में पूर्ण संख्या बौद्धों की हो, यह पूर्णरूपेण बौद्धों के हस्ते सौंपा जाए। इसके लिए आंदोलन की शुरुआत अनागरिक धम्मपाल ने की थी।
इसके बाद भंते नागार्जुन सुरई ससाई के नेतृत्व में यह आंदोलन चलता रहा और वर्तमान में आकाश लामा द्वारा यह पुनः गतिमान हुआ है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने कहा कि बौद्ध/आंबेडकरी समाज महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए अंतिम समय तक लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पित है।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *