Breaking News

भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का धुआंधार जनसंपर्क जारी

  • आम जनता का भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास – अलका बाघमार

द सीजी न्यूज

दुर्ग / नगर निगम महापौर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अलका बाघमार का धुआंधार जनसंपर्क जारी है। आज वार्ड नंबर ५७ उरला पश्चिम संग्राम चौक में एकत्र होने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वार्ड नंबर ५८ उरला पूर्व से होते हूए,वार्ड नंबर १६ सिकोला बस्ती उत्तर ,वार्ड नंबर १५ सिकोला बस्ती दक्षिण, वार्ड नंबर १४ सिकोला भाटा से होते हुए स्टेशन पारा में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस ने उत्साह से स्वागत किया। महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार को आम जन मानस ने अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर अलका बाघमार ने कहा कि पूर्व में दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस की सरकार काबिज थी, जिन्होंने सारे विकास के कार्य अवरुद्ध कर दिए थे। कांग्रेस पार्टी के कुशासन, विकास विरोधी रवैया, भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते पूरा दुर्ग शहर हलाकान था । देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है और इसमें एक तीसरा इंजन जोड़कर हमें दुर्ग शहर को विकास को एक नया आयाम देना है। मैं दुर्ग शहर की आम जनमानस और जनता से अपील करती हूं कि मुझे व दुर्ग शहर के समस्त भारतीय जनता पार्टी के वार्डों के प्रत्याशियों को अपना वोट देकर आशीष प्रदान करें और ऐतिहासिक रूप से विजय श्री दिलाएं।
अलका बाघमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही दुर्ग में विकास की लहर ठप्प पड़ गई थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश में हमारी सरकार दोबारा बनते ही विकास कार्य की गति में तीव्रता आई और योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के लोगों ने उठाना शुरू कर दिया। जनसंपर्क के दौरान कांतिलाल बोथरा, अजय तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह राजपूत, मनमोहन शर्मा, बानी सोनी, गायत्री वर्मा, पार्षद प्रत्याशी सरस निर्मलकर, रेशमा सोनकर, ललिता ठाकुर, युवराज कुंजाम, जागेश यादव, काशीनाथ कोसरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *