द सीजी न्यूज
भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला में वाटर कूलर सेवा कार्य के रूप में दान किया, ताकि यहां के बच्चों को ठंडा पानी पीने के लिए स्कूल के बाहर न जाना पड़े। स्कूल की प्राचार्या शुभ्रा भट्टाचार्य, स्कूल के शिक्षक स्टाफ व उपस्थित बच्चों ने वाटर कूलर प्राप्त कर शुकराना महिला सेवा समिति के प्रति आभार प्रकट किया है। संस्था की ओर से प्रमुख रूप से रीटा कुखरानिया, बलविंदर कौर व सहयोगी नगीना यादव ने अपना योगदान दिया।