Breaking News

विधायक रिकेश की पहल पर भिलाई को एक और सौगात : 15 करोड़ की लागत से 17 एकड़ में बनेगा भव्य स्पोर्ट्स परिसर

द सीजी न्यूज

भिलाईनगर। जीई रोड के पास प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में 15 करोड़ की लागत से 17 एकड़ में स्पोर्ट्स परिसर का निर्माण किया जाएगा। आधुनिक स्पोर्ट्स परिसर में हार्स राईडिंग, स्वीमिंग पूल, स्केटिंग ट्रैक, रनिंग ट्रैक, 400 लोगों के बैठने लायक ऑडिटोरियम, पार्किंग, दुकान, बाउण्ड्रीवाल के साथ ही लाइटिंग की साज सज्जा की जाएगी। इसका भव्य गेट नेशनल हाईवे 53 से लगा होगा।

आज कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने िनगम कमिश्नर राजीव कुमार पाण्डेय और निगम के इंजीनियरों से प्रोजेक्ट की विस्तार  से जानकारी ली। ड्राईंग व डिजाईन को लेकर डीटेल में चर्चा की गई।

कलेक्टर ने रनिंग ट्रैक, स्वीमिंग पुल, आडिटोरियम, हार्स राईडिंग, स्केटिंक ट्रैक, पार्किंग, दुकान, बाउण्ड्रीवाल के प्रस्तावित स्वरूप के बारे में जानकारी लेने के साथ ही कलेक्टर ने सुझाव िदया कि स्पोर्ट्स परिसर का निर्माण इस तरह किया जाए कि क्षेत्र के खिलाड़ियो को प्रोत्साहन मिले। जिले से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलें और राज्य व देश का नाम रौशन करें। भविष्य में यहां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी हो सके।

विधायक रिकेश का ड्रीम प्रोजेक्ट है स्पोर्ट्स परिसर

वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। उनके द्वारा बहुपयोगी स्पोर्ट्स परिसर का निर्माण करने का सुझाव दिया गया था। निगम कमिश्नर द्वारा विभागीय जोन आयुक्त व अभियंताओं से इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद जिला कलेक्टर के पास प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा खनिज एवं न्यास मद से हार्स राईडिंग व स्केटिंग ट्रैक बनाने के लिए राशि की स्वीकृति दी गई है। शेष खेलों के लिए प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही सभी काम शुरू किये जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, उपअभियंता बसंत साहू, प्रभारी सहायक अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा, चंदन निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।

Check Also

शबे बराअत पर शुरू हुआ इबादत का सिलसिला

नमाज, दरूद ख्वानी व तकरीर सहित कई आयोजन होंगे द सीजी न्यूज भिलाई। शबे बराअत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *