Breaking News

असहाय लोगों की सुध लेने के लिए शुक्रिया साहब … लॉकडाउन में कोई ना रहे भूखा … इसलिए जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं फूड पैकेट

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

लॉकडाउन के दौरान भिलाई नगर निगम के अंतर्गत जरूरतमंदों को फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक जोन में निगम के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। ताकि, निगम के क्षेत्रों में भूखे, गरीब, असहाय लोगों तक भोजन उपलब्ध कराया जा सके। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास गुजर बसर करने वाले लोगों को भी भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं।

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर यह सेवाभावी काम किया जा रहा है। कमिश्नर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान भूखा न रहे। जरूरतमंदों तक राहत सामग्री/भोजन पहुंचाने का काम प्राथमिकता से होना चाहिए।  जोन के क्षेत्रों में मांग और जरूरत के अनुसार फूड पैकेट/ पका भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

 

जोन क्रमांक एक में भोजन के 110 पैकेट, जोन क्रमांक 2 में 110, जोन क्रमांक 3 में 110, जोन क्रमांक 4 में 110 और जोन क्रमांक 5 में 50 पके भोजन के पैकेट पहुंचाने का कार्य आज किया गया। फूड पैकेट के प्रतिदिन की जरूरत की जानकारी जोन के अधिकारियों से लेने के बाद उस आवश्यकता के आधार पर पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। लॉक डाउन के दौरान भूखे, असहाय, गरीब, मजदूर, विक्षिप्त, बेसहारा लोगों के  पास खाने के लिए भोजन नहीं है या वे भोजन बनाने आदि में असहाय हैं, ऐसे लोगों तक पका भोजन पहुंचाने का कार्य निगम प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक लॉकडाउन का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। ऐसे में कई जरूरतमंदों के पास भोजन की समस्या हो जाती है। रोज काम कर खाने वाले लोग भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अभिनव पहल करते हुए उन लोगों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था कराई है। इसके लिए निगम के महिला एवं बाल विकास के प्रभारी अजय शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। भोजन वितरण में उनकी सहायता के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक राजेश पालवे, मनहरण लाल टंडन, गोपाल यादव, कृष्ण कुमार, चिंतामणि, भागीरथी वर्मा, गणित कुमार बघेल, गोपी प्रसाद पांडे, कोमल बघेल, राजेश जांगड़े, सोनी सोनवारी और भारद्वाज मेश्राम को शामिल किया गया है।

कमिश्नर सर … इस भयानक संकटकाल में भूखे, असहाय और लाचार लोगों की फिक्र करने के लिए आपको बहुत-बहुत शुक्रिया। उम्मीद है कि … वंचित और पीड़ित वर्ग की दुआएं आपके हौसला बढ़ाने के साथ ही सेवाभाव के जज्बे में भी इजाफा करेगी … 

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *