
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी आदेश तक 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी करने निर्देश दिए हैं। दुर्ग के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने सबसे पहले पत्र लिख कर मुख्यमंत्री से इस आशय की मांग की थी। इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद वोरा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। वोरा ने कहा कि उनके नेतृत्व में जल्द ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू कर लिया जाएगा। वोरा ने बच्चों के स्वास्थ्य और पालकों की भावना के अनुरूप जनकल्याणकारी फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal