द सीजी न्यूज डॉट कॉम
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दुर्ग में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। सीएम हाउस पहुंचकर विधायक और महापौर ने मुख्यमंत्री को कोरोना संकट से उपजी परिस्थितियों की जानकारी दी। शहर में ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर बेड और आईसीयू यूनिट पर्याप्त संख्या में बढ़ाने का आग्रह करते हुए विधायक ने कहा कि लोग सुबह से शाम तक भटक रहे हैं लेकिन उन्हें सही इलाज नहीं मिल पा रहा है।
वोरा और बाकलीवाल ने कहा कि कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए जरूरी कोरोना किट, रेमडीसीवर इंजेक्शन, टेस्टिंग किट और वैक्सीन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित करने विशेष गाइड लाइन जारी करने की जरूरत है। जिला अस्पताल के अलावा शहर में 200 बेड का अतिरिक्त आइसोलेशन सेंटर खोलना जरूरी है ताकि लोगों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने सीएम से कहा कि कम से कम 100 ऑक्सीजन बेड, 20 आईसीयू और 10 वेंटिलेटर वाला डेडिकेटेड कोविड सेंटर शुरू किया जाना चाहिए।
चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हास्पिटल, कचांदुर और जिला अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत करते हुए विधायक और महापौर ने मुख्यमंत्री को बताया कि वहां भोजन, पेयजल, भर्ती मरीजों की देखरेख सहित कोई भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। भर्ती मरीजों के परिजनों को सूचना मिलने का कोई माध्यम नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्वरित एक्शन लेते हुए कलेक्टर से फोन कर सीएम मेमोरियल हास्पिटल कचांदुर और जिला अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वोरा के आग्रह पर सीएम ने 10 अतिरिक्त डॉक्टरों को दुर्ग के हालात संभालने नियुक्त करने के आदेश भी दिए।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने सीएम से भारती कालेज, आयुर्वेदिक कालेज चंदखुरी में भी ऑक्सीजन सिलिंडर युक्त आइसोलेशन सेंटर शुरू करने की मांग की। बाकलीवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा आइसोलेशन सेंटर शुरू किया जाएगा। इसके लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ उपलब्ध कराया जाए। आरटीपीसीआर कि रिपोर्ट में देरी और उभरते लक्षण ही मृत्यु दर बढ़ने का प्रमुख कारण है। आइसोलेशन सेंटर में पर्याप्त सुविधा मिलने पर काफी राहत मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने शीघ्र यथोचित पहल करने का आश्वासन दिया है।