द सीजी न्यूज डॉट कॉम
पिछले 20 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण ने इतना हाहाकार मचाया कि दुर्ग जिले में हजारों की तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों से अस्पताल भरे पड़े हैं। अस्पताल में आक्सीजन बेड या वेंटिलेटर बेड उपलब्ध नहीं हैं। लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं। सरकारी मशीनरी द्वारा किए गए तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। पूरी सरकारी मशीनरी इस महामारी से निपटने में झोंक दी गई है, लेकिन हालात नहीं सुधर रहे। ऐसे कठिन हालात में कोरोना पेशेंट के इलाज की सुविधाएं देने मुस्लिम समाज आगे आया है। समाज ने दारुल राहत कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया है।
दुर्ग-भिलाई मुस्लिम समाज द्वारा कोविड पीड़ितों के लिए सेक्टर 6 में दारुल राहत कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर व अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि प्रशासन के साथ ही आम जनता व समाज सेवी संस्थाओं को मिलकर इस महामारी से लड़ना है। मुस्लिम समाज द्वारा खोले गए कोविड केयर सेंटर से दुर्ग-भिलाई के सभी समुदाय के लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी। आइसोलेशन बेड की व्यवस्था के साथ ही यहां आक्सीजन बेड भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे कोरोना पीड़ितों का इलाज हो सकेगा।
अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा मुस्लिम समाज ने कोविड केयर सेंटर के जरिये मानव सेवा की अनुकरणीय पहल की है। इससे कोरोना मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्य में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के सदस्य हाजी कलाम, नासिर खोखर, शरीफ खान ने बताया कि शुरुआत में 60 आइसोलेशन बेड की सुविधा दी जा रही है। यहां 10 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है। भविष्य में इस सेंटर में मेडिकल सेवाओं का विस्तार करते हुए सौ बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। आक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यह सेंटर सभी समुदाय के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा ।
उद्घाटन के अवसर पर कोविड केयर सेंटर के सदस्य हाजी अब्दुल कलाम, शरीफ खान, नासिर खोखर, नसीम खान (पप्पू खान), मोहम्मद शरीफ पिंटू, इशाक अली, सय्यद अजहर, अलाउद्दीन खान, साकेत चंद्राकर, मन्नान भाई, गफ्फार खान, सलमान खान, कबीर खान, रजिया बानो, शमीम अशरफी, कौसर कुरैशी, रशीदा बानो, तमजीद भाई, अकरम खान, तौफीक खान, बब्बू भाई सहित दुर्ग-भिलाई मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुस्लिम समाज के हाजी कलाम खान ने बताया कि हमारी कोशिश यही है कि कोरोना से परेशानहाल लोगों की मुसीबतें कम की जा सके। कोरोना से बिखरती जिंदगियों को संवारा जा सके। उखड़ती सांसों को दुरुस्त किया जा सके। दारुल राहत कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं में इजाफा करने की कोशिश लगातार जारी रहेगी।
कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में लोगों को राहत देने के लिए …
हाजी कलाम की कोशिशों को सलाम …
दुर्ग-भिलाई के मुस्लिम समाज को सलाम …