द सीजी न्यूज डॉट कॉम
विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल कचांदुर में चल रहे शासकीय कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया। पिछले दिनों यहां भर्ती मरीजों के परिजनों द्वारा लगातार शिकायतों के बाद वोरा आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे, जहां प्रभारी व भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी व डॉ अनिल शुक्ला ने विधायक व महापौर को सारी व्यवस्था और सिस्टम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सीएम मेमोरियल मेडिकल कालेज में चल रहे शासकीय कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में लगभग 400 बेड की व्यवस्था है जिसे लगातार बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है।
यहां आने वाले किसी भी मरीज को वापस नहीं भेजा जा रहा है और लगातार वार्डों की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है। परिजनों को सूचना देने के लिए प्रतिदिन4 बार गेट के बाहर सूचना चस्पा की जा रही है। फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। विधायक वोरा ने सीएम मेमोरियल कोविड सेंटर की व्यवस्था में आए सुधार और साफ सफाई की व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।
वोरा ने अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी ऋतुराज रघुवंशी के कार्यों की तारीफ करते हुए जिला अस्पताल दुर्ग में भी सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला अस्पताल में भी सीसी टीवी कैमरे लगा कर लगातार मॉनिटरिंग करने और परिजनों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने की व्यवस्था में सुधार करने कहा। कचांदुर सेंटर की जरूरत को देखते हुए उन्होंने सीएम अस्पताल कचांदुर के लिए पोर्टेबल बाईपैप ( मिनी वेंटिलेटर) मशीन क्रय करने हेतु विधायक निधि से 15 लाख रु स्वीकृत करने की घोषणा भी की।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी कचांदुर अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया। बाकलीवाल ने लोगों से लॉक डाउन 2 का पूरी तरह पालन करते हुए प्रशासन से सहयोग करने का आग्रह किया। इस दौरान एल्डरमैन अंशुल पांडेय, संदीप वोरा भी मौजूद थे।