द सीजी न्यूज डॉट कॉम
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकधाम के लिए मंगलवार को डाटा सेंटर में शहर के 60 वार्डों के पार्षदो के साथ 15 – 15 पार्षदो के बीच अपनी रखे। महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि कोविड पॉजिटिव और निगेटिव मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बेड जिला प्रशासन के पास उपलब्ध हैं। दुर्ग में कोविड मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा के लिए मोबाइल नंबर 93998-33005/94255-57895 पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जा सकता है। या 108 नम्बर पर काल करके एम्बुलेंस बुला सकते हैं।
होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम – 0788221515 / 52
यहां हो सकते है भर्ती
जिला अस्पताल दुर्ग में 60 बेड, सुपेला अस्पताल 80 बेड, सीएचसी झीट 15 बेड, सीएचसी पाटन 20 बेड, सीएचसी निकुम 20 बेड, सीएचसी कुम्हारी 20 बेड, मंगल भवन धमधा 20 बेड, सीएचसी उतई 20 बेड, अहिवारा 20 बेड। एक क्लिक में दुर्ग जिले के शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में बेड उपलब्धता की जानकारी कोरोना मरीजों के लिए लिंक https://durg. gov. in/covidbedsdurg/ शासकीय अस्पताल फोन नम्बर व व्हाट्सअप नंबर 9329280235 और प्राइवेट अस्पताल फोन व व्हाट्स अप नम्बर 9329286697 पर मिलेगी।
बैठक में सभी पार्षदो को शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई, ताकि पार्षद अपने वार्ड में नागरिकों का सहयोग कर सकें। पार्षदों ने बैठक में बारी-बारी से सुझाव भी दिए। बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डो की परेशानियां बताई। आयुक्त ने पार्षदों की परेशानियों को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि इन्हें जल्द दूर किया जाएगा।
बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, भोला महोबिया, हमीद खोखर, पार्षद नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी, मनीष साहू, सतीश देवांगन, उषा ठाकुर, काशीराम रात्रे, अंशुल पांडेय, जगमोहन ढीमर, कृष्ण देवांगन, पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन, ईई मोहन पुरी गोस्वामी, राजेश पांडेय, भूपेंद्र गोइर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।