Breaking News

आक्सीजन सेचुरेशन 94 से कम होने पर फौरन हास्पिटल में एडमिट हों, रिकवरी की संभावना होगी ज्यादा : डॉ. रश्मि भुरे

  • कोविड में ऑक्सीजन ड्राप होने पर घर में रहने का निर्णय मरीज की सेहत के लिए हो सकता है घातक
  • ऑक्सीजन के साथ मरीज की मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक उचित दवाओं का निर्णय भी लेते हैं डॉक्टर

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कोविड पर शासन की गाइडलाइन है कि 94 से कम आक्सीजन सेचुरेशन आने पर मरीज को हास्पिटल की देखरेख में रखा जाना ही उसके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर की प्रभारी मेडिकल आफिसर डॉ. रश्मि भुरे ने बताया कि किस तरह होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का पालन कर कोविड से रिकवरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को लगातार आक्सीजन सेचुरेशन की जाँच करना है। 94 से कम आते ही काउंसलर को जानकारी देना है और हास्पिटल में एडमिट होना जरूरी है। ऐसा करने से रिकवरी की संभावना काफी बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि कई बार मरीज के परिजन आक्सीजन लेवल डाउन होने पर घर में ही आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में लग जाते हैं। हास्पिटल में आक्सीजन बेड्स के साथ ही मेडिकल सुपरविजन भी होता है और मरीज की मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक दवाइयां भी दी जाती है। मरीज का आक्सीजन लेवल डाउन होने के साथ ही उनके इलाज के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक और स्टेराइड प्लान करते हैं। घर में इस तरह का प्लान संभव ही नहीं है, जिसके कारण से पेशेंट की स्थिति बिगड़ जाती है।

ज्यादा खराब स्थिति में अस्पताल आने पर रिकवरी की संभावनाएं घट जाती है। डॉ. भुरे ने बताया कि कई बार मरीज के परिजन आक्सीजन लेवल ड्राप होने की जानकारी नहीं देते और कई बार फोन भी बंद कर देते हैं। ऐसी स्थिति उनके मरीजों के लिए घातक हो सकती है। जिले में पर्याप्त संख्या में आक्सीजन बेड्स उपलब्ध हैं। मरीजों के परिजनों को चाहिए कि 94 से नीचे आक्सीजन लेवल आते ही किसी तरह का जोखिम न लें।

अस्पताल आने से पेशेंट के ट्रीटमेंट में क्या बेहतर

डॉ. भुरे ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए एकमात्र आक्सीजन ही इलाज नहीं है। आक्सीजन की उपलब्धता हो जाने के बाद मेडिसिन देना भी जरूरी है। आक्सीजन लेवल के अनुसार और कोमार्बिडिटी( बीपी, शुगर, थायराइड जैसी बीमारियाँ) देखते हुए डॉक्टर मेडिसिन प्लान करते हैं। मरीज की स्थिति के मुताबिक एंटीबायोटिक दवाएं तय की जाती हैं। स्टेराइड्स तय किये जाते हैं। सही मौके पर सही दवा के प्रयोग से रिकवरी की संभावना काफी बढ़ जाती है।

घर में रहने पर कई तरह के नुकसान की आशंका 

मरीज के घर में रहने से उपयुक्त दवा का प्लान नहीं किया जा सकता और मरीज केवल आक्सीजन के भरोसे रहेगा। मरीज के आक्सीजन लेवल के मुताबिक उसे आक्सीजन देने का प्लान हास्पिटल में होता है। पहले चरण में आक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से, फिर इसके बाद थोड़ी गंभीर जरूरत होने पर हाई कंसंट्रेटर मास्कर के माध्यम से आक्सीजन दिया जाता है। तीसरा और चौथा चरण एनआईवी और वेंटिलेटर का होता है। कई बार मरीज के परिजन पेशेंट को घर में ही रखते हैं। मरीज को पहले चरण की जरूरत तो सामान्य आक्सीजन सिलेंडर से पूरी हो सकती है लेकिन दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के लिए घर में कोई व्यवस्था नहीं होती। यदि मरीज आक्सीजन लेवल के डाउन होने के शुरूआती स्टेज में ही अस्पताल आ जाए तो इस बात की न्यूनतम आशंका होगी कि मरीज तीसरे या चौथे चरण तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि सैचुरेशन कम होने के बावजूद घर में मरीजों को रखने के निर्णय का असर मरीज की सेहत पर पड़ता है और तेजी से आक्सीजन लेवल कम होने से फेफड़ों की क्षति होने लगती है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता।
रेमडेसिविर लाइफ सेविंग ड्रग नहीं  

डॉ. भुरे ने बताया कि लोगों में भ्रम है कि रेमडेसिविर दवा देने से ही मरीजों की जान बच जाएगी जबकि रेमडेसिविर लाइफ सेविंग ड्रग नहीं है। अभी यह अंडर ट्रायल दवा है। अलग-अलग मरीजों में इसका अलग-अलग असर होता है। रेमडेसिविर के साथ ही अनेक स्टेराइड और एंटीबायोटिक दवाएं हैं जो मरीजों को दी जाती हैं और इनसे मरीज की रिकवरी तेजी से होती है।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *