Breaking News

शहर में कोरोना संक्रमण में आई है गिरावट : हर वार्ड में 1 मई से टीकाकरण की तैयारी करने विधायक, महापौर ने दिए निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है। उन्होनें प्रभावितों को हर सुविधा उपलब्ध कराने और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में आयुक्त हरेश मंडावी, विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी भोला महोबिया, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, पार्षद प्रकाश जोशी, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा उपस्थित थे।

प्रभावित व्यक्तियों को किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी-विधायक  
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शहरवासियों के स्वास्थ्य के लिए वे बेहद चिंतित हैं। राज्य शासन द्वारा किसी भी प्रभावित व्यक्ति के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी । शासन के निर्देश पर आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने शासकीय अस्पताल सहित सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों से कहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके परिजनों को बेहतर इलाज सुविधा दें। उन्हें इलाज के लिए भटकना न पड़े।
1 मई से वेक्सीनेशन : सभी 60 वार्डो में बनाएं टीकाकरण केन्द्र  
बैठक में विधायक और महापौर ने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार 1 मई से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। निगम अधिकारी प्रत्येक वार्ड में एक टीकाकरण केन्द्र खोलने के लिए जरूरी तैयारी करें। भवन आदि की व्यवस्था कर लें।  कई बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उनके परिजनों के समक्ष भटकाव की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे लोगों को पूरी सुविधा दी जाए। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने पर मृत शरीर को उनके परिजनों को जल्द देने की व्यवस्था होना चाहिए।
अमृत मिशन के कार्यो की भी की समीक्षा 
विधायक, महापौर ने निगम अधिकारियों से अमृत मिशन योजना के तहत् पाइप लाइन विस्तार और अन्य आवश्यक कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभी लाॅकडाउन लागू है। कई वार्डों के निवासियों को अमृत मिशन योजना के कार्य से परेशानी हो रही है। इस दौरान शहर के प्रमुख क्षेत्रों, मुख्य मार्गो में अमृत मिशन योजना के जहां पाइप लाइन कनेक्शन जोड़ने का काम बाकी है, उसे पूरा किया जाए। जिन जगहों पर गढ्डे खोदा गया है वहां फिलिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *